जसप्रीत बुमराह का इंतजार हुआ खत्म, ICC ने भेज ही दिया खास तोहफा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है। आईपीएल के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस बीच उन्होंने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें बुमराह ने अपने हाथ में लाल कैप ले रखी है। यह कैप आईसीसी टी20 इंटरनेशनल टीम ऑफ द डिकेड की है।
आईसीसी को धन्यवाद कहा
2020 में आईसीसी ने सभी फॉर्मेट के प्लेयर ऑफ द डिकेड की घोषणा की थी। टी20 में भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों को जगह मिली थी। जिसमें जसप्रीत बुमराह के साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को जगह मिली। धोनी इस टीम के कप्तान भी थे। अब घोषणा के करीब 18 महीने बाद आईसीसी ने बुमराह को कैच भेजी। टीम ऑफ द डिकेड की कैप मिलने के बाद जसप्रीत बुमराह ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस सम्मान के लिए धन्यवाद आईसीसी।’