राहुल गांधी को ED का नया नोटिस:नेशनल हेराल्ड केस में 13 जून को पेश होंगे राहुल

इन्फोर्समेंट डायरेक्टर (ED) ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नया नोटिस जारी किया है। अब राहुल गांधी 2 जून नहीं, बल्कि 13 जून को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED के सामने पेश होंगे।

दरअसल, जिस वक्त ED ने उन्हें नोटिस भेजा, वो देश से बाहर थे। माना जा रहा है कि राहुल शुक्रवार रात तक भारत लौट आएंगे। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस (अंडर सेक्शन 50 एक्ट) में राहुल और सोनिया समेत कई कांग्रेस नेताओं को पूछताछ के लिए समन भेजा था।

कोरोना होने के बाद भी तय तारीख पर होगी पेशी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उनकी पेशी की तारीख में बदलाव नहीं किया गया है। सोनिया को 8 जून को ही ED के हेडऑफिस में पेश होना होगा। इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। रिपोर्ट के बाद सोनिया और सुरजेवाला आइसोलेशन में हैं।

नेशनल हेराल्ड में वित्तीय गड़बड़ी के आरोप
ED समन के मुताबिक, कांग्रेस के अखबार नेशनल हेराल्ड की फाइनेंशियल एक्टीविटीज में कुछ गडबड़ी पाई गई हैं। जिसकी वजह से कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों को ED के सामने पेश होना होगा। इस केस में ED ने कांग्रेस के 2 बड़े नेताओं पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे को 12 अप्रैल को जांच में शामिल किया था। 2012 में सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें स्वामी ने गांधी परिवार पर 55 करोड़ रुपए की गड़बड़ी का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *