फीचर्डमनोरंजन

नॉर्थ-साउथ फिल्मों की बहसबाजी में कूद पड़ीं Ananya Pandey

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) हाल ही में लखनऊ में थीं और वो इस शहर में वापस आकर काफी एंजॉय कर रही थीं। यहां उन्होंने अपने करियर की दूसरी फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ की शूटिंग की थी। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अनन्या ने कहा कि उन्हें लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐक्टर्स के बीच में कॉम्पटिशन अब हेल्थी है और वास्तव में इंडिया में कोई अलग फिल्म इंडस्ट्री नहीं है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की ऐक्ट्रेस का कहना है, यह सिर्फ एक फिल्म इंडस्ट्री है, नॉर्थ या साउथ नहीं।

लखनऊ से प्यार है- अनन्या पांडे
उन्होंने कहा, ‘मुझे कभी नहीं पता चला कि मैंने लखनऊ को कितना मिस किया है। यह लखनऊ की मेरी तीसरी जर्नी है। पहले ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के प्रमोशन के लिए आई थी और फिर ‘पति, पत्नी और वो’ की शूटिंग के लिए। यह पहले से कहीं ज्यादा गर्म है लेकिन सबसे मजेदार है। मुझे इस बात का कभी एहसास नहीं हुआ कि जब तक मैं यहां वापस आई, मैंने शहर को कितना याद किया। यहां का खाना सबसे अच्छा है और मैं अपने कमरे में वापस आने और कबाब और बिरयानी खाने का इंतजार नहीं कर सकती।’ ऐक्ट्रेस ने कहा कि वह चाहती हैं कि वह लंबे समय तक लखनऊ में रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *