पुलिस ने गहना वशिष्ठ को भेजा समन, बोलीं- मुंबई से बाहर हूं
से जुड़े पॉर्नोग्रापी केस की जांच के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने रविवार को ऐक्ट्रेस गहना वशिष्ठ और दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया। हालांकि, गहना वशिष्ठ का कहना है कि वह शहर से बाहर और जांच में पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने गहना वशिष्ठ के हवाले से कहा, ‘मैं इस समय मुंबई से बाहर हूं इसलिए मैं आज मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांज के प्रॉपर्टी सेल के सामने पेश नहीं हो पा रही हूं। मैं (पॉर्नोग्राफी फिल्म रैकेट केस) की जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं।’ बताते चलें कि पॉर्नोग्रापी केस में राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
पॉर्नोग्रापी केस में गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया गया था और पांच महीने तक जेल में रहने के बाद उन्हें जून में उन्हें रिहा किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस केस में उनकी भूमिका थी और वह इस केस के नौ आरोपियों में से एक हैं।