दिल्ली में बिजली कंपनियों ने की नई शुरुआत, AC चलाने पर 35% तक कम आएगा बिल

दिल्ली में बिजली कंपनियां नई स्कीम लेकर आई हैं। इस स्कीम से करीब 30-35% तक बिजली का बिल बच सकता है। BSES Yamuna इसको लेकर बिजली उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक भी कर रही है। AC रिप्लेसमेंट स्कीम के बाद BSES ने ये नई पहल शुरू की है। इसमें ग्राहकों को AC से संबंधित टिप्स दी जा रही हैं। आइये हम आपको भी ऐसी ही कुछ टिप्स बताते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बिजली का बिल कम कर सकते हैं-

कैसे कम कर सकते हैं बिजली का बिल-

BSES Delhi ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। इसमें कंपनी बताती हैं कि दीवार पर पौधों को लगाना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा करते हैं तो इससे भी घर का तापमान नियंत्रित रहता है। साथ ही जब आप AC चला रहे हों तो घर की खिड़कियों को भी बंद कर दें, जिससे घर में धूप न आ सके। क्योंकि AC चलाने के बाद भी अगर घर में खिड़कियों से धूप आएगी तो कूलिंग नहीं होगी। इसलिए हमेशा खिड़कियों को पर्दे से ढककर रखें।

AC का तापमान स्थिर रखें-

AC का तापमान भी स्थिर रखने की बहुत आवश्यकता है। आपको AC 24 डिग्री सेल्सियस पर फिक्स कर देना चाहिए। इससे बिजली की खपत तो कम होगी ही और साथ ही बिजली की खपत भी बहुत कम होगी। अब ज्यादातर AC निर्माता कंपनियां भी इसी पर AC का तापमान फिक्स करके दे रही हैं। AC निर्माता कंपनियां भी दावा करती हैं कि ऐसा करने से करीब 30% तक बिजली की बचत की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *