मानवाधिकार मंत्री रहीं शिरीन मजारी को पुलिस ने घर में घुसकर पीटा

पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद शहबाज शरीफ सरकार इमरान खान की पार्टी के खिलाफ बदले की कर्रवाई में जुटी है। ऐसे में पाकिस्तान सरकार के निशाने पर अब इमरान खान सरकार में मानवाधिकार मंत्री रहीं शिरीन मजारी हैं। मजारी की बेटी ईमान जैनब मजारी-हाजीर ने ट्वीट कर बताया कि उनकी मां को पुरुष पुलिस अधिकारियों ने पीटा और जबरन घर से उठाकर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे केवल इतना बताया गया है कि लाहौर की एंटी करप्शन विंग उन्हें लेकर गई है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की वरिष्ठ नेता शिरीन मजारी की गिरफ्तारी और पिटाई की खबरों के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है।

एंटी करप्शन विंग ने हिरासत में लेने की पुष्टि की
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एंटी करप्शन इस्टेब्लिसमेंट के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शिरीन मजारी को हिरासत में ले लिया गया है। इस बीच इमरान खान के पूर्व राजनीतिक सलाहकार और विशेष सहायक शाहबाज गिल ने पीटीआई कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस स्टेशन पहुंचने के लिए कहा है। उनकी अपील के बाद हजारों की संख्या में पीटीआई के कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन के बाहर मौजूद हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। समर्थकों की भारी भीड़ और लगातार तनावपूर्ण होते हालात को देखते हुए इस्लामाबाद पुलिस ने पूरे इलाके में तैनाती को बढ़ा दिया है।


बेटी बोली- मां को कुछ हो गया तो किसी को नहीं बख्शूंगी
कोहसर पुलिस थाने के बाहर मौजूद शिरीन मजारी की बेटी ईमान ने कहा कि पुलिस ने उनकी मां का अपहरण किया है। पीटीआई के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी और शिबली फराज़ भी मौके पर मौजूद थे। ईमान ने कहा कि मां को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि उनका अपरहण हुआ है। जब किसी को गिरफ्तार किया जाता है, तो पुलिस आपको सूचित करती है कि किस आरोप में उस व्यक्ति को लेकर जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह कहां है। उन्हें इस सरकार द्वारा जबरन गायब कर दिया गया है क्योंकि उन्हें लगता है कि महिलाएं आसान लक्ष्य हैं। अगर मेरी मां को कुछ हो गया तो मैं किसी को नहीं बख्शूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *