फीचर्डमनोरंजन

पृथ्वीराज: 35 करोड़ में तैयार हुआ महल वाला सेट

इस वक्त फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) की हर तरफ चर्चा हो रही है। भारत के महावीर राजाओं में से एक क्षत्रीय पृथ्वीराज चौहान पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लीड रोल में हैं। हाल ही मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया, जिसे देख मन में भव्य सेट, ऐक्टर्स के कॉस्ट्यूम और लड़ाई के सीन देख एक्साइटमेंट (Prithviraj movie budget) बढ़ गई। फैंस जानने के लिए बेचैन हो गए कि आखिर मेकर्स ने फिल्म के लिए सेट कैसे तैयार किया? महल बनाने में कितने दिन लगे?

कोविड लॉकडाउन के बाद से अचानक ही बड़े बजट की फिल्मों के लिए क्रेज बढ़ा है। साउथ से लेकर बॉलिवुड में फिल्ममेकर्स अब बिग बजट फिल्मों पर दांव लगा रहे हैं। विजुअल इफेक्ट्स से लेकर ऐक्शन सीन्स पर खूब पैसा खर्च कर रहे हैं। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ से लेकर RRR और ‘विक्रांत रोना’ जैसी फिल्में इसका ताजा उदाहरण है। ‘पृथ्वीराज’ भी उसी बड़े स्केल की फिल्म है, जिसे विजुअली बड़ा बनाने के लिए मेकर्स ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।

300 करोड़ में बनी ‘पृथ्वीराज’
300 करोड़ के बजट में बनी ‘पृथ्वीराज’ के लिए मेकर्स ने महल से लेकर बाजार और दरबार तक का सेट कैसे और कितने बजट में तैयार किया? किस तरह वॉर सीन शूट किया गया? यह हाल ही ‘पृथ्वीराज’ के प्रॉडक्शन डिजाइनर अमित रे और सुब्रत चक्रवर्ती ने ‘दैनिक भास्कर’ को दिए इंटरव्यू में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *