नीतीश कुमार राज्यपाल से मिले तो पूर्व साथी ने किया चौंकाने वाला पोस्ट
बिहार में राजनीतिक सरगर्मी एकबार फिर से बढ़ गई है। जदयू के फिर से एनडीए में जाने के कयास पिछले एक सप्ताह से बिहार की सियासत में लगाए जा रहे हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सबसे करीबी अशोक चौधरी के साथ मंगलवार को अचानक राजभवन पहुंच गए और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से लगभग 40 मिनट तक मुलाकात की, अब इसे लेकर चर्चा का बाजार और गर्म हो गया कि क्या बिहार में फिर लोकसभा चुनाव से पहले कोई बड़ा उलटफेर होने वाला है।