सांबा में BSF ने ढूंढ़ निकाली सुरंग, पाकिस्तान बॉर्डर सिर्फ 150 मीटर दूर

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के चक फकीरा में BSF अधिकारियों को एक सुरंग दिखी है। यह इलाका पड़ोसी देश पाकिस्तान की सीमा से करीब है। मामले की जानकारी मिलते ही BSF अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ इसी सुरंग से हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, यह सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर है। यह पाकिस्तान पोस्ट चमन खुर्द से भी सिर्फ 900 मीटर की दूरी पर है। BSF की ओर से स्पेशल चेकिंग ऑपरेशन के दौरान इस सुरंग का पता चला।

BSF के DIG एसपीएस संधु का कहना है कि ऐसा लगता होता है कि यह सुरंग हो सकती है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी है। अंधेरे की वजह से सही तरीके से इसकी जांच नहीं की जा सकी। ऐसे में अब गुरुवार सुबह ही इसकी जांच की जाएगी।

सुंजवां हमले से जुड़ रहे तार
बता दें कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू के सुंजवां इलाके में सीमा पार पाकिस्तान से आए आतंकियों ने CISF की बस को निशाना बनाया था। इसके तुरंत बाद आतंकियों ने नाके पर तैनात पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हालांकि इस हमले में दोनों आतंकियों को मार गिराया गया था। इसके बाद बीते हफ्ते सिदड़ा के रगूड़ा इलाके में हाइवे के करीब IED भी बरामद हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *