CSVTU के विश्वरैया भवर का CM ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय दुर्ग में 12 करोड़ की लागत से बने विश्वेश्वरैया भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग जैसी नई तकनीकों में छात्रों का अपग्रेडेशन स्वागत योग्य है। दुनिया तेजी से बदल रही है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि के माध्यम से तकनीकी विकास अनेक क्षेत्रों में हो रहा है। इन विद्याओं में बड़े पैमाने तकनीकी विशेषज्ञों की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) के छात्र छात्राओं ने इन विद्याओं में जो प्रयोग किया है वह स्वागत योग्य है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यूनिवर्सिटी के सहयोग से पीपीपी मोड पर तैयार किए गए यूएवी (ड्रोन) का लोकार्पण किया। इस अविष्कार को काफी सराहा और कहा कि यह यूएवी 1 सेकंड में 1 हेक्टेयर भूमि का सर्वे करता है। यह प्रदेश में भूमि सर्वेक्षण संबंधी कार्यों के लिए यह बहुत उपयोगी होगा। उन्होंने यूएवी के माध्यम से डीजीपीएस सर्वे के लिए विवि को एजेंसी बनाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने सीएसवीटीयू में 100 सीटर छात्रावास का भूमि पूजन किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय का न्यूक्लियस टेक कंपनी से एमओयू भी संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री कहा कि न्यूक्लियसटेक कंपनी के माध्यम से अगले 5 सालों में 1000 लोगों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार मिल सकेगा। इसके अलावा 50 लाख रुपए की लागत से बने लैब के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग जैसी विद्याओं में लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने 100 सीटर महिला छात्रावास की घोषणा की।