जोधपुर में फिर बवाल… मूर्ति, झंडा और पथराव

वहीं सुबह ईद की नमाज के बाद एक बार फिर हालात बिगड़ने लगे। पथराव की भी सूचना है, साथ ही कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गए हैं। पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। इस बीच खुद मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

सीएम गहलोत के गृह जिले में कैसे बिगड़े हालात
विवाद की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा के पास लगे एक झंडा हटाने को लेकर शुरू हुई। बात जालोरी गेट चौराहे (Jalori Gate) पर बालमुकंद बिस्सा सर्किल के पास की है। जहां लगे भगवा ध्वज को उतार फेंकने और उसकी जगह समुदाय विशेष का झंडा फहराने से हंगामा बढ़ा। जिसमें दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आए गए और मारपीट शुरू हो गई। इसी के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें कई लोग चोटिल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, हंगामे और पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बीच-बचाव कर भीड़ को खदेड़ना शुरू किया। हालात संभल भी गए थे। हालांकि इसी बीच फिर से भीड़ जुटी और हालात बेकाबू हो गए।


पत्थरबाजी-बवाल के बाद इंटरनेट सेवाएं ठप
पत्थरबाजी और हंगामे के बीच फिर से पुलिस टीम ने स्थिति को संभाला और लाठीचार्ज भी किया। साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े। लेकिन भीड़ को खदेड़ने में लगी पुलिस पर भी एक समुदाय की ओर से पथराव (Stone pelting In Jodhpur) किया गया। इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, 2 पुलिसकर्मी सहित उदयमंदिर एसएचओ अमित सिहाग और डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव को चोट लगी है। हालांकि, जल्दी ही पुलिस ने हालात संभाले। फिलहाल, पूरे शहर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, लेकिन सुबह से शांति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *