पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड परवाना गिरफ्तार
पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च के बाद हुई हिंसा में पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है। पंजाब पुलिस की स्पेशल 20 टीमें पूरे राज्य में छापे मार रही है पिछले 24 घंटे में पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड बरजिंदर परवाना समेत 6 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।। पटियाला में IG मुखविंदर सिंह छीना ने बताया कि इनमें 3 सिख कट्टरपंथी, शिवसेना नेता हरीश सिंगला का साथी शंकर भारद्वाज भी शामिल है।
सोशल मीडिया पर हेट स्पीच देने के मामले में गग्गी पंडित को भी पुलिस ने केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है। इस मामले में हरीश सिंगला और दो सिख कट्टरपंथी समेत 3 लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं। गिरफ्तार लोगों की संख्या अब 9 हो चुकी है।
पूरे राज्य में ताबड़तोड़ रेड
IG छीना ने बताया कि SSP दीपक पारिख की अगुवाई में पटियाला पुलिस की 20 स्पेशल टीमें बनाई हैं। जो पूरे पंजाब में रेड कर रही हैं। परवाना को मोहाली से पकड़ा गया। इसके बाद पटियाला ले जाकर उसकी गिरफ्तारी डाली गई। अब कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।