राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक:RCB को 29 रन से हराया
IPL 2022 के 39वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 29 रन से हरा दिया। RCB के सामने 145 का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 115 पर ऑलआउट हो गई। टीम का एक भी खिलाड़ी 25 रन तक का आंकड़ा तक नहीं पार कर सका।
फाफ डु प्लेसिस (23) टॉप स्कोरर रहे। RR की ओर से कुलदीप सेन ने 4 और रविचंद्रन अश्विन के खाते में 3 विकेट आए। सैमसन की कप्तानी वाली टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है। राजस्थान ने 8 में से 6 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं।
वहीं, बेंगलुरु की 9 मैचों में ये चौथी हार रही। टीम ने 5 मैच जीते हैं। इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 8 विकेट खोकर 144 का स्कोर बनाया था। रियान पराग ने सबसे ज्यादा 56 रन की नाबाद पारी खेली। RCB के लिए जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए।
मैच में एक विकेट लेने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन IPL में 150 विकेट लेने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए। उन्होंने रजत पाटीदार को आउट कर ये उपलब्धि हासिल की। अश्विन IPL में 150 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह के बाद दूसरे ऑफ स्पिनर बने।