22-23 अप्रैल को दुर्ग दौरे पर रहेंगे CM:थोक सब्जी मंडी का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 और 23 अप्रैल को दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह धमधा ब्लॉक में खेती-किसानी, सिंचाई और स्वास्थ्य से जुड़े करोड़ों रुपए के कार्यों का लोकार्पण- भूमिपूजन करेंगे। वहीं मुख्मंत्री किसानों के द्वारा किए जा रहे नवाचार को भी देखेंगे और उनसे बात करेंगे।
22 अप्रैल को सीएम का दुर्ग स्थित गंज मंडी में कार्यक्रम है। यहां वे फिल्टर प्लांट का उद्घाटन करेंगे, साथ ही उद्योग व्यापार कार्यालय सहित हाइटेक सर्जरी यूनिट हमर लैब का लोकार्पण करेंगे। नवीन छात्रावास, स्मृति नगर में टेनिस कोर्ट सहित नौ अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण और उद्घाटन भी करेंगे.
धमधा ब्लॉक टमाटर उत्पादन के लिए विश्व में अपना नाम रोशन कर चुका है। यहां के किसानों की इसी उपलब्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें थोक सब्जी मंडी दी है। यह मंडी लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हो गई है। मंडी शुरू हो जाने के बाद किसान देश भर के व्यापारियों से सीधा संपर्क कर सकेंगे। धमधा में मंडी के अलावा नए स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ मुख्यमंत्री 23 अप्रैल को करेंगे। इसके अलावा लगभग 60 करोड़ रुपए की सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।
कलेक्टर ने तैयारियों को लेकर ली बैठक
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इस संबंध में बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि धमधा में किसानों ने काफी नवाचार किया है। वे ड्रैगन फ्रूट, एपपल, बेर जैसे एक्जाटिक क्रॉप भी ले रहे हैं। इस तरह के नवाचारों का डिस्प्ले मुख्यमंत्री के आगमन पर होना चाहिए।