मैं झुकेगा नहीं… ओबेड मैकॉय नहीं पुष्पा मैकॉय कहिए
ओबेड मैकॉय ने आईपीएल 2022 के 30वें मैच में अपना डेब्यू किया। टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलते हुए इस कैरेबियाई स्टार ने गजब की चमक दिखाई। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 11 रन बचाने थे। राजस्थान रॉयल्स ने यह जिम्मेदारी मैकॉय को सौंपी। बिना किसी दबाव के उन्होंने यह बड़ा टास्क निपटा दिया।
मैकॉय अपने नेचुरल गेम में टिके रहे। बेसिक्स पर ध्यान दिया और आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर दो बॉल पहले ही पूरी केकेआर को समेट दिया। जीत के बाद पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट भी किया। अब वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। मैकॉय पर कई मीम्स बन रहे हैं, उन्हें पुष्पा भाऊ कहा जा रहा है।
मैकॉय ने पारी की शुरुआत एक स्लोअर बॉल से की थी। फुल लैंथ बॉल को बैटर शैल्डन जैक्सन ने दो रन के लिए खेला। अगली बॉल भी स्लोअर थी, जिसपर जैक्सन, प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों धरे गए। अब कोलकाता के पास सिर्फ एक ही विकेट बचा था। अब समीकरण 4 गेंद में 9 रन पर आ गया। स्लोअर यॉर्कर पर कृष्णा एक रन चुराने में सफल रहे। अब स्ट्राइक पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे उमेश यादव थे। गुड लैंथ स्लोअर को बाउंड्री पार भेजने की फिराक में वह पूरी तरह चूके और क्लीन बोल्ड हो गए।