खेलफीचर्ड

36 साल की उम्र में रायडू ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को IPL 2022 में पहली जीत दर्ज की। CSK के लिए रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 88 और 95 के स्कोर बनाए। वहीं, RCB की पारी के दौरान 36 साल के अंबाती रायडू ने एक अद्भुत कैच पकड़ा।

चेन्नई के लिए 16वां ओवर रवींद्र जडेजा कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर फेंकी, जिस पर आकाश दीप जल्दी शॉट खेल बैठे।

गेंद शॉट कवर पर खड़े अंबाती से थोड़ी दूर थी, लेकिन उन्होंने चीते से फुर्ती दिखाई और अपनी दाईं ओर कमाल की छलांग लगाते हुए एक अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया। 36 साल की उम्र में रायडू की फुर्ती ने सबको अपना दीवाना बना लिया।

बल्लेबाजी करने नहीं आए थे रायडू
चेन्नई की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की धमाकेदार पारी के दम पर 20 ओवर में 217 रन बनाए थे। मैच में रायडू से पहले बल्लेबाजी करने शिवम दुबे को भेजा गया और ये फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ।

शिवम ने मैच में 46 गेंद में 95 रन ठोंक दिए। उनके बल्ले से 5 चौके और 8 गंगनचुंबी छक्के निकले। शिवम ने 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वहीं, सलामी बल्लेबाज उथप्पा ने मैच में 50 गेंद में 88 रनों की पारी खेली। उथप्पा ने भी 9 छक्के जड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *