‘KGF2’ ऐक्टर यश के देरी से पहुंचने पर नाराज हुई मीडिया
साउथ की अगली फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (K.G.F: Chapter 2) लाइन में खड़ी है और बॉक्स ऑफिस पर फिर से जोरदार धमाके की पूरी तैयारी नजर आ रही है। फिल्म के स्टार कास्ट इसके प्रमोशन में जी-जान से जुटे हैं और अलग-अलग शहरों में जाकर वे अपनी इस फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। इसी दौरान फिल्म के ऐक्टर यश आंध्र-प्रदेश पहुंचे। हालांकि, ऐक्टर इस प्रेस मीट के लिए पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे लेट हो गए, जिसके बाद मीडिया ने उनसे नाराजगी जाहिर की। खैर, अपने व्यवहार से दिल जीतने वाले यश ने यहां भी कुछ ऐसा ही किया।
इस मौके का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सवाल-जवाब के दौरान एक जर्नलिस्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे पूछा कि प्रेस मीट का टाइम 11 बजे था, लेकिन अभी 12:30 बज रहे हैं। हम सभी जर्नलिस्ट पिछटे डेढ़ घंटे से इंतजार कर रहे हैं।’
यश ने मौके का नजाकत को तुरंत भाप लिया और फिर माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि इवेंट 11 बजे से है। उन्होंने कहा, ‘एक्सट्रीमली सॉरी सर। मुझे पता नहीं था, मुझे जहां जाने को कहा जा रहा है मैं वहां जा रहा हूं । अगर प्रोग्राम 10 मिनट डिले हो गया तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। मैं समय की अहमिय को समझता हूं। चूंकि हम प्राइवेट जेट्स ले रहे हैं जिसके टेक ऑफ और लैंडिंग में थोड़ा समय लग जाता है। आप सभी को इंतजार करना पड़ा इसके लिए माफी चाहता हूं।’