Sonu Sood से फैन ने की गर्मियों में Chilled Beer की फरमाइश

ऐक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल के दौरान लोगों के लिए जो किया, उसने उनके लिए आम जनता के दिलों में एक अलग ही जगह बना दी। सोनू सूद ने लोगों की बीमारी में ही मदद नहीं बल्कि उनकी छोटी-मोटी समस्याओं को भी सुलझाते दिखे। लोग भी दिल खोलकर, बेहिचक सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद मांग लेते हैं। पर कभी-कभी मदद के नाम पर ऐसी-ऐसी फरमाइश कर डालते हैं कि खुद सोनू सूद भी हैरान रह जाते हैं।

अब यह लेटेस्ट वाकया ही ले लीजिए। एक फैन ने ट्विटर पर मीम शेयर कर पूछा कि इस चिलचिलाती गर्मी में सोनू सूद कहां हैं? क्या वह ठंडी बीयर नहीं पिलाएंगे? मीम पर लिखा था-सर्दियों में कंबल दान करने वालों, गर्मियों में ठंडी (fan asks Sonu Sood for chilled beer) बीयर नहीं पिलाओगे?’

सोनू सूद का जवाब, पूछा- बीयर के साथ भुजिया चलेगा?
जितना मजेदार इस फैन का सवाल था, उससे कहीं ज्यादा मजेदार तो सोनू सूद का जवाब था। सोनू सूद ने इस फैन की ‘ठंडी बीयर’ की मांग पर पूछा, ‘बीयर के साथ भुजिया चलेगा?’ सोनू सूद के जवाब को देख फैंस उनके कायल हो गए और तारीफ करने लगे। किसी ने सोनू सूद के सेंस ऑफ ह्यूमर तो किसी ने उनकी हाजिरजवाबी की तारीफ की। बता दें कि सोनू सूद अब भी गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं। उन्होंने लॉकडाउन के वक्त कई बेरोजगारों को काम दिलवाने में भी मदद की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *