‘संविधान सिर्फ कागज का टुकड़ा, इसे कूड़ेदान में फेंक देना चाहिए’
नई दिल्ली : पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को असेंबली भंग करने की सिफारिश कर दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान में फिर से चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख और राष्ट्रपति रह चुके परवेज मुशर्रफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। परवेज मुशर्रफ का पाकिस्तान के संविधान को लेकर दिए गए बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में परवेज पाकिस्तान के संविधान को कागज का टुकड़ा बताते हुए कूड़ें में फेंकने की बात कह रहे हैं। परवेज मुशर्रफ के इस वीडियो पर यूजर ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
चुनाव के पैसे के लिए कटोरा लेकर चीन के पास जाएंगे
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने परेवज मुशर्रफ का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, अब सिविल कपड़ों में एक तानाशाह सोचता है कि पाकिस्तान के संविधान को कूड़ेदान में फेंका जा सकता है। इस वीडियो को लेकर एक यूजर ने कमेंट किया कि अब वे चुनाव कराने के लिए पैसे के लिए भीख का कटोरा लेकर चीन जाएंगे। क्या इन लोगों को इस बात का एहसास है कि लोकतंत्र के दिखावे के लिए चुनाव की कीमत चुकानी पड़ेगी।