फीचर्डमनोरंजन

कंगना रनौत ने जमकर की Alia Bhatt की RRR की तारीफ

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय भी देती हैं। पिछले दिनों विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की तारीफ करने के बाद अब उन्होंने SS राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘आरआरआर’ (RRR) पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने मूवी के डायरेक्शन से लेकर स्टार कास्ट तक की जमकर तारीफ की है, लेकिन इस फिल्म में ‘सीता’ का किरदार निभाने वाली आलिया भट्ट का एक बार भी नाम नहीं लिया!

कंगना रनौत के दो वीडियो हैं, जिसमें वो RRR फिल्म और डायरेक्टर SS राजामौली की तारीफ करते नहीं थक रही हैं। एक वीडियो उन्होंने खुद शेयर किया है और दूसरे में वो पपाराजी के सवालों का जवाब देती दिखाई दे रही हैं।

आलिया पर साधा था निशाना
दिलचस्प बात ये है कि ऐक्ट्रेस ने जो वीडियो खुद शेयर किया है, उसमें उन्होंने राम चरण और जूनियर एनटीआर का नाम लिया, लेकिन यहां भी आलिया भट्ट का जिक्र तक नहीं किया। आपको याद ही होगा कि कंगना और बॉलिवुड इंडस्ट्री के बीच जंग छिड़ी रहती है। कंगना ने कुछ महीने पहले रिलीज हुई आलिया भट्ट पर उनकी मूवी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर निशाना साधा था। इस मूवी के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *