31 मार्च तक क्रिप्टोकरेंसी बेच देने में है फायदा
क्या आपने कोई क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) खरीदी हुई है या कोई एनएफटी (NFT) आपके पास रखा हुआ है। अगर ऐसा है तो हम आपको एक बड़े काम की बात बताने जा रहे हैं। यह इस वित्त वर्ष का आखिरी महीना चल रहा है। 31 मार्च का दिन वित्त वर्ष 2021-22 का अंतिम दिन है। इसके बाद नया वित्त वर्ष लग जाएगा। एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष के साथ ही क्रिप्टोकरेंसीज पर नए टैक्स नियम लागू हो जाएंगे। एक अप्रैल से आपको क्रिप्टोकरेंसजी पर मिले मुनाफे पर भारी टैक्स भरना होगा। अगर आप इस टैक्स से बचना चाहते हैं, तो इस वित्त वर्ष में ही यानी 31 मार्च तक अपनी क्रिप्टोकरेंसीज बेच दें। क्रिप्टोकरेंसी में मौजूदा रैली से आपको अभी अच्छी कीमत भी मिल जाएगी। आइए जानते हैं कि आपको 1 अप्रैल से क्रिप्टो में और क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
31 मार्च तक बेची क्रिप्टो तो यह है फायदा
अगर एक निवेशक 31 मार्च तक क्रिप्टो बेचता है, तो इस वित्त वर्ष में हुआ मुनाफा उसकी आय में जुड़ जाएगा और व्यक्ति जिस टैक्स स्लैब में आएगा उसी अनुसार टैक्स कटेगा। वहीं, एक अप्रैल से क्रिप्टो पर मिले रिटर्न पर 30 फीसद टैक्स लगेगा, चाहे आप किसी भी टैक्स स्लैब में आते हों। अगर निवेशक के पास आय का कोई अन्य स्रोत भी नहीं है, तो भी उसे क्रिप्टो पर मिले रिटर्न पर 30 फीसद टैक्स चुकाना होगा। साथ ही क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन पर एक फीसद टीडीएस भी कटेगा।