वर्तमान कप्तान की फ्यूचर ‘कैप्टन’ से भिड़ंत
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से आज भिड़ेगी तो दिग्गजों के इस मुकाबले में अतीत का प्रदर्शन ज्यादा मायने नहीं रखेगा। मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा , ईशान किशन, कायरन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह समेत अपनी कोर टीम कायम रखी है।
यह चार नाम किसी भी विपक्षी टीम में खौफ पायदा करने के लिए काफी है। खासकर सभी प्रारूपों में भारत के नए कप्तान रोहित की नेतृत्व क्षमता और तकनीकी कौशल से सभी वाकिफ हैं। अब देखना यह है कि बतौर कप्तान दिल्ली के लिए ऋषभ पंत का प्रदर्शन कैसा रहता है जिन्हें भारत का भावी कप्तान माना जा रहा है। मतलब यह मुकाबला भारत के मौजूदा और भविष्य के कप्तान की तकनीकी कौशल का भी टेस्ट है।
मध्यक्रम में अनुभव की कमी
रोहित बता ही चुके हैं कि वह और ईशान पारी का आगाज करेंगे। दोनों फॉर्म में होने पर दुनिया के किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। दिल्ली के गेंदबाजों को इसे लेकर सावधान रहना होगा। सूर्यकुमार यादव इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं जो एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। उनकी जगह अनमोलप्रीत सिंह को मौका मिल सकता है। मुंबई को हालांकि अपने मध्यक्रम पर ध्यान देना होगा जिसमें सिर्फ पोलार्ड अनुभवी खिलाड़ी हैं। तिलक वर्मा और टिम डेविड के रूप में मध्यक्रम में उसके पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन आईपीएल में अभी तक इनकी प्रतिभा ज्यादा देखने को नहीं मिली है। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो बुमराह तेज आक्रमण की कमान संभालेंगे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर प्रभावी हो सकते हैं। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी मयंक मार्कंडेय और मुरुगन अश्विन के पास हो सकती है।