शेफाली वर्मा ने खेली करियर की सबसे विस्फोटक पारी
शेफाली वर्मा ने खेली करियर की सबसे विस्फोटकनवी मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 7.1 ओवर में ही 106 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए गुजरात टाइटंस पर धमाकेदार जीत दर्ज की। वीमेंस प्रीमियर लीग में शनिवार रात डीवाई पाटिल स्टेडियम में शेफाली वर्मा का तूफान आया, जिन्होंने 10 चौके और पांच छक्के के मदद से सिर्फ 28 गेंद में 76 रन कूट दिए। इस दौरान उन्होंने 19 गेंद में अर्धशतक भी लगाया, जो टूर्नामेंट की दूसरे सबसे तेज फिफ्टी थी।
चार मैच में दूसरी फिफ्टी
शेफाली वर्मा ने हर गेंदबाज की जमकर खबर लगी। 76 में से 70 रन तो सिर्फ चौके-छक्के से बनाए। 77 गेंद पहले मिली इस जीत के बाद शेफाली वर्मा ने कहा कि वह सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती थी। पिछले गेम में मैं फ्लिक खेलते हुए आउट हो गई थी