ट्वीट से नाराज संजू सैमसन ने टीम को किया अनफॉलो
आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है। टीम सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया पोस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। लेकिन लगता है कि ऐसे ही एक ट्वीट ने टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को नाराज कर दिया है। दरअसल, आईपीएल शुरू होने के एक दिन पहले टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से संजू सैमसन की एक फोटो शेयर की गई। जिसमें उनकी सिर पर बड़ी टोपी होने के साथ ही कान में झुमके लटक रहे हैं। आंखों पर काला चश्मा भी है। कैप्शन में लिखा था- क्या खुब लगते हो।
सैमसन को यह पोस्ट पसंद नहीं आई। उन्होंने इसपर लिखा, ‘दोस्तों के लिए यह सब करना ठीक है लेकिन टीमों को पेशेवर होना चाहिए।’ इसके साथ ही उन्होंने टीम को ट्विटर पर अनफॉलो भी कर दिया। इसके तुरंत बाद राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक हैंडल से सैमसन की फोटो डिलीट कर दी गई।
रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसन ने इस पोस्ट की शिकायत मैनेजमेंट से की है। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपना बयान जारी किया। जिसमें बताया गया कि वे अपनी सोशल मीडिया अप्रोच और टीम में बदलाव कर रहे हैं। मैनेजमेंट अपनी डिजिटल स्ट्रेटजी का मूल्यांकन करने के बाद नई टीम बनाएगी। अभी आईपीएल सीजन होने की वजह से अंतरिम तौर पर जल्द से जल्द इसका निदान ढूंढेंगे।