पंजाब के पास तूफानी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की फौज

IPL के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है। इस बार टूर्नामेंट में लीग राउंड के सभी मैच मुंबई के तीन और पुणे के एक मैदान पर खेले जाएंगे। आज हम आपको दो ऐसी टीम का SWOT एनालिसिस बताएंगे जो आज तक IPL चैंपियन नहीं बन पाई है। ये टीमें पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हैं। आइए टीम की मजबूती (Strength), कमजोरी (Weakness), अवसर (Opportunity) और खतरे (Threat) का विश्लेषण आपको बताते हैं।

पंजाब किंग्स ने इस बार मेगा ऑक्शन से पहले केवल दो खिलाड़ियों ओपनर मयंक अग्रवाल (12 करोड़) और अनकैप्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया था और नीलामी में सबसे बड़ी पर्स वैल्यू 72 करोड़ के साथ उतरी थी। ऑक्शन खत्म होने के बाद टीम के पास 3.45 करोड़ बचे।
स्ट्रेंथ

दमदार मिडिल ऑर्डर और फिनिशर: टीम के पास मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टन, शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे और ओडीयन स्मिथ जैसे नाम हैं। ये खिलाड़ी तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और जरूरत पड़ने पर पारी को संभाल भी सकते हैं। इनके अलावा अंडर-19 WC में 252 रन बनाने वाले राज बावा भी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

तेज गेंदबाजी में दमखम: कगिसो रबाडा के जुड़ने से टीम का पेस अटैक मजबूत हुआ है। रबाडा के अलावा टीम के पास अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी भी हैं। साथ ही ईशान पोरेल भी लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *