रूस ने दागी विनाशकारी जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल
यूक्रेन पर रूस अपने विनाशकारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। शनिवार को रूस ने यूक्रेन के खिलाफ हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल का इस्तेमाल करके पश्चिमी देशों की ओर से दिए गए हथियारों के गोदाम को तबाह कर दिया। बीते दिनों रूस ने एक दिल दहला देने वाला वीडियो जारी किया था जिसमें उसकी जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल के लॉन्च को देखा गया था। दावा किया जा रहा है कि यह मिसाइल सिर्फ पांच मिनट में लंदन को निशाना बना सकती है।
जिरकॉन मिसाइल एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट से वाइट सी में दागी जा रही है। यह वीडियो ऐसे समय पर जारी किया गया जब पुतिन और उनके अधिकारी चेतावनी दे चुके हैं कि अगर कोई देश युद्ध में हस्तेक्षप करता है तो रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा। इस महीने की शुरुआत में पुतिन ने अपने परमाणु बलों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया था।
एयर डिफेंस सिस्टम को भी दे सकती है मात
जिरकॉन मिसाइल इस साल सेना में शामिल हुई है। पुतिन ने कहा था कि इसके ‘सफल परीक्षण’ किए जा चुके हैं। द सन की खबर के अनुसार माना जा रहा है कि यह वीडियो दिसंबर में फिल्माया गया था लेकिन पश्चिम में खौफ पैदा करने के लिए रूस ने इसे अब जारी किया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के टीवी चैनल TV Zvezda ने कहा कि रूसी जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल की शक्तियां अब सभी के सामने हैं। चैनल ने कहा कि जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल की गति इतनी अधिक है कि यह दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी मात दे सकती है।