खेलफीचर्ड

रविंद्र जडेजा ने कुछ ही दिन में गंवाया ‘ताज’

 भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने छह स्थानों की छलांग लगाकर ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में चौथा स्थान हासिल किया। उन्होंने बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ घर में अपना पहला टेस्ट पांच विकेट लेने सहित आठ विकेट लिए थे। दूसरी ओर, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ऑलराउंडरों की रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वह टॉप पोजिशन खो बैठे हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (Jason Holder) ने रिप्लेस किया है।

गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो 28 वर्षीय बुमराह ने तालिका में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन और टिम साउदी, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कीवी क्रिकेटर नील वैगनर और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया।

दूसरी ओर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों में पांचवें से नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक पायदान ऊपर चढ़कर हमवतन रविंद्र जडेजा को हटाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि श्रीलंका के लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा पांच-पांच पायदान के फायदे के साथ क्रमश: 32वें और 45वें स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने शीर्ष तीन स्थानों को बरकरार रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *