बप्पी लहिरी की अस्थियां हुगली नदी में प्रवाहित

‘डिस्को किंग’ के नाम से फेमस बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) की अस्थियां कोलकाता के हुगली नदी में प्रवाहित कर दी गई। सिंगर के निधन के 16 दिनों के बाद उनकी अस्थियां परिवार वालों ने हुगली में विसर्जित की।

बप्पी लहिरी के इस अंतिम यात्रा पर बेटे बप्पा, वाइफ चित्राणी और बेटी रीमा लहिरी मौजूद थीं। परिवार के सभी सदस्य उनके अस्थि कलश को लेकर बोट से कोलकाता के Outram Ghat पर पहुंचे। नदी के बीच जाकर उन्होंने बप्पी दा के अस्थियों को गंगा जल में प्रवाहित किया।

उनके परिवार के ये सदस्य अस्थियां विसर्जित करने के लिए मुंबई से कोलकाता आज शु्क्रवार सुबह ही पहुंचे थे। यहां कुछ धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ भी किया गया।

इस मौके पर पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस भी वहां परिवार के साथ मौजूद रहे। बताया जाता है कि बप्पी लहिरी के पिता अपरेश लहिरी की भी अस्थियों को यहीं प्रवाहित किया गया था। बप्पी लहिरी काफी समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ समय से हॉस्पिटलाइज़ भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *