वॉर्न के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस खबर के सामने आते ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर छा गई। सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत के स्टार खिलाड़ियों ने पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शेन वार्न की फोटो पोस्ट कर लिखा- विश्वास नहीं हो रहा। महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वार्न नहीं रहे। जीवन बहुत नाजुक है, लेकिन इसे भाप पाना बहुत मुश्किल है। उनके परिवार, दोस्तों और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।
शिखर धवन ने शेन वॉर्न की फोटो शेयर कर लिखा- उदास, अवाक और पूरी तरह से हैरान। क्रिकेट के लिए एक अविश्वसनीय क्षति। मेरे पास कोई शब्द नहीं। आपने खेल के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए धन्यवाद। रेस्ट इन पीस, शेन वॉर्न। उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना।
अजिंक्य रहाणे ने लिखा- शेन वार्न के जाने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। अपने करियर की शुरुआत में उनके साथ कुछ शानदार साल साझा किए। रेस्ट इन पीस लेजेंड।