विमेंस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की जीत
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में धमाकेदार एंट्री की है। वर्ल्ड कप 4 मार्च से न्यूजीलैंड में खेला जाना है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में हार के बाद शानदार वापसी की है। भारत ने दोनों अभ्यास मैच जीत लिए हैं। दूसरे वॉर्मअप मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 81 रन से हराया। इससे पहले साउथ अफ्रीका को 2 रन से हराया था।
दूसरे वॉर्मअप मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन का स्कोर खड़ा किया। टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी।
स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने लगाईं फिफ्टी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने फिफ्टी लगाईं। स्मृति ने 67 गेंद में सात चौकों की मदद से 66 रन बनाए, जबकि दीप्ति ने एक चौके की मदद से 51 रन बनाए। दोनों के बीच 117 रन की साझेदारी हुई। स्मृति को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वॉर्मअप मैच में सिर पर गेंद लगने की वजह से बल्लेबाजी को बीच में ही छोड़ना पड़ा था। ऐसे में दूसरे अभ्यास मैच में उनकी शानदार बल्लेबाजी भारतीय टीम को राहत देने वाली रही।
दीप्ति और स्मृति के अलावा यस्तिका भाटिया ने 42 रन की पारी खेली और कप्तान मिताली राज ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाए।