यूक्रेन संकट पर अमेरिका के आक्रामक रुख से भड़का चीन
बीजिंग: चीन ने पूर्वी यूरोप में जारी तनाव (Russia Ukraine Crisis) के बीच धमकी दी है कि ताइवान यूक्रेन (Taiwan is Not Ukraine) नहीं है। चीनी विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि ताइवान (China Taiwan Tension) उनके देश का अविभाज्य हिस्सा है, जिसे कोई अलग नहीं कर सकता। इस बीच ताइवान (China Taiwan News) ने चीन की धमकियों को देखते हुए अलर्ट लेवल को काफी बढ़ा दिया है। ताइवानी सुरक्षाबल चौबीसों घंटे चीन से लगी सीमा की सुरक्षा में गश्त लगा रहे हैं। ब्रिटेन समेत कई देशों ने आशंका जताई है कि चीन पूर्वी यूरोप में जारी यूक्रेन संकट का फायदा उठाकर ताइवान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर सकता है। जिसके बाद से दक्षिण चीन सागर में भी तनाव गहराने के आसार दिखाई देने लगे हैं। उधर चीन ने ताइवान को हथियार बेचने पर अमेरिका के कई डिफेंस कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
चीन की धमकी का ब्रिटेन से क्या कनेक्शन
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी थी कि अगर पश्चिमी राष्ट्र यूक्रेन की स्वतंत्रता का समर्थन करने के अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे तो दुनिया भर में हानिकारक परिणाम होंगे। जॉनसन ने म्यूनिख में एक सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि हम पूरी तरह से नहीं जानते कि राष्ट्रपति पुतिन का क्या इरादा है, लेकिन संकेत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन संकट में है, तो यह झटका दुनिया भर में गूंजेगा और उन गूंज को पूर्वी एशिया में सुना जाएगा, ताइवान में सुना जाएगा। लोग यह निष्कर्ष निकालेंगे कि आक्रामकता भुगतान करती है, और यह सही हो सकता है।