बॉबी देओल, शेयर की आर्यमान और वाइफ तान्या के साथ फैमिली पिक्चर
बॉलिवुड ऐक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) के बेटे आर्यमान (Aryaman) भले ही अभी फिल्मों से दूर हों मगर अपने लुक्स के कारण वह हमेशा फैन्स के बीच चर्चा में बने रहते हैं। आर्यमान अभी अपने कॉलेज की पढ़ाई अमेरिका में कर रहे हैं। इस बीच बॉबी को अपने लाडले की याद आ रही है। बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे आर्यमान और पत्नी तान्या देओल के साथ एक फैमिली फोटो शेयर किया है।
यह फोटो न्यू यॉर्क का ही नजर आ रहा है जिसमें बॉबी के साथ आर्यमान और तान्या नजर आ रही हैं। बॉबी ने इस फैमिली पिक को शेयर करते हुए लिखा, ‘वापस यूनिवर्सिटी…तुम्हें बहुत मिस कर रहे हैं। लव यू मेरे आर्यमान।’
बता दें कि कुछ साल पहले बॉबी देओल से आर्यमान के बॉलिवुड में आने के बारे में सवाल भी पूछा गया था। तब बॉबी ने कहा, ‘मेरा बेटा अभी मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। अभी उसका पूरा ध्यान पढ़ाई पर है। मुझे गर्व है कि मेरे बेटे का पढ़ाई में मन लगता है और मैं चाहता हूं कि वह खुले दिमाग से इस बात पर फैसला ले कि उसे क्या काम करना है।’