महेश मांजरेकर के खिलाफ IPC और POCSO के तहत केस दर्ज

ऐक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। महेश मांजरेकर अपनी अगली मराठी फिल्म ‘नाय वरनभात लोन्‍चा कोन नाय कोन्‍चा’ (Nay Varan Bhat Loncha Kon Nay Koncha) की वजह से निशाने पर हैं, जिसमें कश्‍मीरा शाह लीड रोल में हैं। दरअसल इस फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील सीन को लेकर महेश मांजरेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं।

एएनआई ने ट्वीट कर महेश मांजरेकर के खिलाफ केस की जानकारी ट्विटर पर दी है। इस ट्वीट में माहिम पुलिस, महाराष्ट्र के हवाले से लिखा गया है, ‘अपनी मराठी फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ कथित तौर पर अश्लील सीन दिखाने के आरोप में ऐक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 34, पॉक्सो धारा 14 और आईटी की धारा 67, 67 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने मामले में जांच के आदेश दिए।’

बता दें कि मराठी फिल्‍म ‘नाय वरनभात लोन्‍चा कोन नाय कोन्‍चा’ का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद इसके कॉन्टेंट पर आपत्ति जताई गई थी। ट्रेलर में दिखाए गए बच्चों और महिलाओं के साथ सेक्सुअल ऐक्ट को लेकर बवाल मचा था, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बताया गया था कि यह केस दो संगठनों की श‍िकायत के बाद दर्ज हुआ था। संगठनों की मांग थी कि फिल्म को बैन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *