Anusha Dandekar को देख फैन्स कर रहे एक्स बॉयफ्रेंड Karan Kundrra को याद
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। फरहान और शिबानी ने 19 फरवरी को खंडाला वाले घर पर मराठी रस्मों से शादी रचाई और 21 फरवरी को दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की। फरहान और शिबानी की इस शादी के मौके पर उनके अपने और करीबी लोग शामिल हुए, जिनमें से एक शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) भी थीं। इस इवेंट से अनुषा दांडेकर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी गॉरजस नजर आ रही हैं। हालांकि, अनुषा के इस वीडियो को देखकर फैन्स उनके एक्स बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra ) की मौजूदा गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash ) से कर रहे हैं।
अनुषा दांडेकर का यह वीडियो सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में अनुषा दांडेकर ट्रडिशनल साड़ी में भी बेहद गॉरजस दिख रही हैं। अनुषा के इस वीडियो को देखकर फैन्स तरह-तरह के कॉमेंट करते नजर आ रहे हैं।
एक फैन ने लिखा है- यह तेजा से कहीं बेहतर हैं। वहीं करण और तेजस्वी के फैन्स ने ऐसे लोगों को यह कहकर जवाब दिया है- जो करण तेजो से जले वो साइड होकर चले। एक और यूज़र ने लिखा है- करण पक्का सोचते होंगे कि उन्होंने क्या खो दिया है, कितना अनलकी है वो। इस वीडियो पर अनुषा के लुक्स और आउटफिट की लोग जमकर तारीफें कर रहे हैं।