यूक्रेन के इलाके में घुसी रूसी सेना और यहां गिर गए बिटकॉइन के दाम
रूस-यूक्रेन तनाव (Russia-Ukraine tensions) का असर सिर्फ शेयर बाजार पर ही देखने को नहीं मिल रहा है, बल्कि इसके चलते क्रिप्टोकरेंसीज (cryptocurrencies) में भी गिरावट आ रही है। सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) और दूसरी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज में आज लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिली है। रूस-यूक्रेन संकट गहराने से निवेशक डर गए हैं और क्रिप्टोकरेंसीज में बिकवाली कर रहे हैं।
क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के अनुसार, बिटकॉइन की कीमत में मंगलवार को छह फीसद से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार दोपहर बिटकॉइन 36,813 डॉलर पर ट्रेड करती दिखाई दी। रूस-यूक्रेन संकट के चलते पिछले सात दिनों में बिटकॉइन की कीमत में 15 फीसद से अधिक की गिरावट आ चुकी है। वहीं, मंगलवार दोपहर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो ईथर (Ether) 7.64 फीसद की गिरावट के साथ 2529 डॉलर पर ट्रेड करती दिखाई दी। इस क्रिप्टोकरेंसी में भी पिछले सात दिनों में 16 फीसद से अधिक की गिरावट आ चुकी है।
आधी रह गई बिटकॉइन की कीमत
बिटकॉइन की कीमत अपने नवंबर महीने के उच्च स्तर से करीब आधी रह गई है। नवंबर महीने में बिटकॉइन की कीमत 68,990 डॉलर पर पहुंच गई थी। भू-राजनीतिक तनाव बिटकॉइन की कीमत को नीचे लाने की प्रमुख वजह रही है। इसके अलावा यूएस फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के संकेत और कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं द्वारा डिजिटल एसेट्स पर लगाए गए कर आदि के कारण भी क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतों में गिरावट आई है।