दिल्ली में 35% तक डिस्काउंट

नई दिल्ली
हवाई सफर करने वाले पीने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आप डोमेस्टिक रूट पर यात्रा करते समय भी दिल्ली एयरपोर्ट पर डिस्काउंट रेट में प्रीमियम शराब (Delhi Alcohol Price) खरीद सकेंगे। अगले कुछ दिनों के भीतर भारतीय और विदेशी ब्रांड्स के साथ शराब की छह दुकानें तीन टर्मिनलों पर खुल सकती हैं।

134 शराब की दुकानों को फायदा
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने नॉन-कनफॉर्मिंग एरिया (मिक्स यूज एरिया) से उसी जोन में अधिकृत कमर्शियल मार्केट में शिफ्ट करने के लिए रीटेल लाइसेंसधारकों को अनुमति दे दी है। इस फैसले से 134 शराब की दुकानों को फायदा हो सकता है, जो उन इलाकों में नहीं खुल पाई थीं क्योंकि निगमों ने अनुमति देने से ही इनकार कर दिया था।

डिस्काउंट देने की है परमिशन
नई एक्साइज पॉलिसी में स्टोर्स को अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए गिफ्ट और डिस्काउंट्स देने की छूट दी गई है। IGI एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक सेक्शन में स्टोर्स अब नए विकल्प के तौर पर उभरेंगे। इंटरनेशनल अराइवल टर्मिनल की ड्यूटी-फ्री दुकानों पर विदेश से आने जाने वालों की भारी भीड़ रहती है क्योंकि यहां शराब सस्ते में मिल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *