PAK प्रधानमंत्री बोले- अमेरिका और चीन के बीच मध्यस्थता करना चाहते हैं

पाकिस्तान में एकजुट विपक्ष इमरान खान सरकार के खिलाफ बहुत जल्द अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहा है। माना जा रहा कि इस महीने या अगले महीने इमरान सरकार की ‘घर वापसी’तय है। बहरहाल, शायद सियासी खतरे से बेखबर इमरान अमेरिका और चीन के बीच मध्यस्थता कराने का ख्वाब देख रहे हैं। इसके पहले वो ईरान और सऊदी अरब को भी यही ऑफर दे चुके हैं। एक इंटरव्यू में इमरान ने कश्मीर मुद्दे को बातचीत से सुलझाने पर जोर दिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान अगले महीने रूस दौरे पर जा रहे हैं। उनका यह कदम उन्हें अमेरिका से और दूर कर सकता है।

किन मुद्दों पर इमरान का क्या नजरिया
इमरान ने चीन के सरकारी न्यूज चैनल को एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने कई मुद्दों पर तफ्सील से बातें कीं। वो चार दिन के बीजिंग दौरे से हाल ही में लौटे हैं। 4 फरवरी को उन्होंने बीजिंग विंटर ओलिंपिक्स की इनॉगरेशन सेरेमनी में भी शिरकत की थी। बहरहाल, इमरान ने किस मुद्दे पर क्या कहा? आइए जानते हैं….

अमेरिका और चीन का तनाव
इमरान ने कहा- हम नहीं चाहते कि दुनिया में एक और कोल्ड वॉर शुरू हो। अमेरिका से हमारे अच्छे रिश्ते हैं। चीन से तो फौलादी दोस्ती है। कोल्ड वॉर से किसी को फायदा नहीं होगा। इससे तो हर किसी को बस नुकसान ही होना है। 1970 में हमने अमेरिका और चीन के बीच मध्यस्थता की थी। अब भी मैं दोनों देशों को यही ऑफर दे रहा हूं। हम नहीं चाहते कि अमेरिका या चीन में से हमें किसी एक देश को चुनना पड़े। चीन और पाकिस्तान दोनों के भारत से कुछ विवाद हैं। कश्मीर पर हमारा विवाद है। उम्मीद है भविष्य में इस पर बातचीत होगी और मसला हल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *