पाकिस्तान की बवाल क्वीन हरीम शाह का नया ड्रामा

पाकिस्तान की टिक-टॉक स्टार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हरीम शाह एक बार फिर से चर्चा में हैं। हरीम शाह ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) उनके पति पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें परेशान कर रही है। पिछले महीने हरीम शाह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो ब्रिटिश पाउंड के नोटों की दो गड्डियों के साथ पाकिस्तानी सरकार का मजाक उड़ा रहीं थीं।

पति के खिलाफ की गई कार्रवाई पर हरीम शाह ने कहा- जब FIA मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकी तो वो मेरे पति बिलाल शाह के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर बदला ले रही है। मेरे पति के खिलाफ कोई FIR नहीं होने के बाद भी जबरन वसूली और ड्रग्स की तस्करी का आरोप लगाया गया है।

हरीम शाह के मोबाइल में बंद है PTI हुकूमत
हरीम शाह को पाकिस्तान की सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन माना जाता है। पाकिस्तानी जर्नलिस्ट नूर उल आरफीन तो यहां तक दावा कर चुके हैं कि अगर हरीम के घर पर छापा मारा जाए तो एक रात में इमरान खान की सरकार गिर जाएगी। इमरान खान से लेकर शाह महमूद कुरैशी और शेख रशीद तक के उल्टे सीधे वीडियो इनके मोबाइल में मौजूद हैं। PTI की पूरी हुकूमत हरीम शाह के मोबाइल में बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *