ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के पेट पर मारी लात

महाराष्ट्र के सतारा में गर्भवती फॉरेस्ट रेंजर को अमानवीय तरीके से पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी पूर्व सरपंच है। महिला अधिकारी तीन महीने की प्रेग्नेंट थीं और आरोपी भी यह बात जानता था। आरोपी की पत्नी भी इसमें उसका साथ दे रही थी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

यह घटना पलासवड़े गांव में बुधवार को हुई, जहां पूर्व सरपंच रामचंद्र जानकर ने पत्नी के साथ मिलकर महिला वन रेंजर सिंधु सनप और उनके पति सूर्यजी थोम्ब्रे को डंडों से पीटा। सिंधु और सूर्याजी थोम्ब्रे पर यह हमला तब हुआ, जब वे ड्यूटी पर थे और गश्त के लिए निकले थे।

वायरल वीडियो में आरोपी सिंधु सनप को अमानवीय तरीके से पीटते नजर आ रहे हैं। पूर्व सरपंच ने महिला की गर्दन पैर से दबाई और पेट पर कूद गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया था। सतारा पुलिस ने पूर्व सरपंच और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पूर्व सरपंच ने पैसों की मांग की थी
सूर्याजी थोम्ब्रे के मुताबिक, ”गश्ती के दौरान सरपंच की पत्नी ने उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। सिंधु सनप ने बीच-बचाव किया तो उन्होंने डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मैंने पूरे मामले का वीडियो शूट किया है।”

पीड़ित महिला अफसर ने बताया, ” मैंने 3 महीने पहले जॉइन किया था, शुरू से ही पूर्व सरपंच मुझे धमकी देते थे, मुझसे पैसे मांगते थे। काम से लौटते समय उन्होंने मेरे साथ मारपीट की, मेरे पति को चप्पलों से पीटा।” यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी पूर्व सरपंच के खेतों में कुछ मजदूर काम करते थे और महिला अधिकारी के कहने पर उन्होंने कम छोड़ दिया था। इसी बात से वह नाराज चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *