इजरायल ने ईरान को फिर धमकाया, बोला- हम ऐक्शन के लिए हमेशा स्वतंत्र
तेल अवीव
इजरायल ने ईरान को धमकी देते हुए कहा है कि हम किसी भी परमाणु समझौते को मानने के लिए बाध्य नहीं है। अगर हमें कोई भी खतरा दिखाई देगा तो हमारे पास कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित है। ऐसे में ईरान और पश्चिमी देशों के बीच जारी परमाणु सुरक्षा समझौते (JCPOA) पर फिर से पानी फिरने के आसार हैं। उधर, ईरान ने भी धमकी दी है कि अगर इजरायल कोई कार्रवाई करता है तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
पीएम नफ्ताली बोले- हम मजबूर नहीं
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने संसद नेसेट की विदेश और रक्षा मामलों की समिति को संबोधित करते हुए देश के एजेंडे को साफ किया। उन्होंने कहा कि वियना में जारी परमाणु वार्ता के संबंध में हम निश्चित रूप से चिंतित हैं … इजरायल समझौतों का हिस्सा नहीं है। ऐसे में अगर कोई समझौता होता है तो इजरायल उन्हें मानने के लिए बाध्य नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि इजरायल कहीं भी ऐक्शन लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र भी है।
ईरान पर लगाया धमकी देने का आरोप
ईरान को ऑक्टोपस के चीफ के तौर पर बताते हुए बेनेट ने कहा कि वह लगातार परदे के पीछे से धमकी दे रहा है। बेनेट ने चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल की नीति खतरों से निपटने के लिए रक्षात्मक से आक्रामक होने की ओर शिफ्ट हो गई है। उन्होंने इजरायल की सुरक्षा स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा पहले से अच्छी और बेहतर हो रही है।