प्रदेश के सभी 28 जिलों में पहुंचा कोरोना का संक्रमण
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3455 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को चार मरीजों की मौत भी हुई। रायपुर में सबसे ज्यादा 1024, दुर्ग में 463 और रायगढ़ में 455 मरीज मिले हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 2,828 मरीज मिले थे और तीन मौतें हुई थीं। राजधानी रायपुर में 899 और रायगढ़ में 364 मरीज मिले थे।
शनिवार को रायपुर से 1024, दुर्ग से 463, राजनांदगांव से 85, बालोद से 20, बेमेतरा से आठ, कबीरधाम से 14, धमतरी से 30, बलौदाबाजार से 47, महासमुंद से पांच, गरियाबंद से चार, बिलासपुर से 372, रायगढ़ से 455, कोरबा से 319, जांजगीर-चांपा से 177, मुंगेली से 22, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से चार, सरगुजा से 65, कोरिया से 34, सूरजपुर से 29, बलरामपुर से 11, जशपुर से 189, बस्तर से 11, कोंडागांव से नौ, दंतेवाड़ा से सात, सुकमा से 20, कांकेर से 17 और बीजापुर से 14 केस सामने आए।
कांकेर में 6 जवान सहित 25 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में छह से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनकी उम्र 13 से 16 साल के बीच है। बलौदाबाजार से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (JCCJ) विधायक प्रमोश शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। राज्य के सभी 28 जिले में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है।