खेलफीचर्ड

गुरु-चेले में होगी फाइनल में जगह बनाने की जंग

दुबई
आईपीएल में आज एक बार फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और टीम इंडिया के भावी कप्तान माने जा रहे ऋषभ पंत की टीमें क्वॉलिफायर-1 में आपस में टकराएंगी। गुरु और चेले की इस सीजन होने वाली इस तीसरी भिड़ंत में जीत किसी की भी हो क्रिकेट फैंस की तो चांदी तय है। बड़े मैचों में खेलने का अपार अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के मजबूत दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।

दिल्ली की टीम लीग में 20 अंक लेकर सबसे ऊपर रही और जिससे उनके प्रदर्शन में निरंतरता का पता चलता है। कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट बीच में स्थगित होने के बावजूद दिल्ली ने अपनी निरंतरता बनाए रखी। चेन्नई ने पिछले साल चूकने के बाद फिर से प्लेऑफ में जगह बनाई है। उसने जिन 12 आईपीएल में हिस्सा लिया है उनमें से 11 बार उसकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है।

हार के साथ दोनों पहुंचे हैं यहां
आखिर में लगातार तीन मैच गंवाना उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नागवार गुजरा होगा। दिल्ली को भी अपना पिछला मैच गंवाना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के श्रीकार भरत ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली को इस मैच में झटका दिया था। इससे उनकी स्थिति पर असर नहीं पड़ा लेकिन उसका आत्मविश्वास जरूर डिगा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *