मोदी के ऐलान के बाद राहुल बोले- यह मेरा सुझाव था, PM ने इसे मान लिया
बूस्टर डोज के ऐलान के बाद अब क्रेडिट वॉर शुरू हो गई है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 करोड़ हेल्थ वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज का ऐलान किया है। यह 10 जनवरी से शुरू होगा। मोदी के इस ऐलान के अगले दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार के फैसले को अपना सुझाव बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज का मेरा सुझाव मान लिया है। ये एक सही कदम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन और बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी।