जानिए ईपीएफ अकाउंट में कैसे अपडेट करें नॉमिनी, 31 दिसंबर है आखिरी तारीख

अगर आप भी एक नौकरीपेशा हैं तो आपको EPF (Employees Provident Fund) अकाउंट में नॉमिनी अपडेट करना जरूरी है। 31 दिसंबर 2021 इसकी आखिरी तारीख है। EPF और EPS (Employee Pension Scheme) के मामले में नॉमिनेशन जरूरी है, ताकि EPFO मेंबर के असमय निधन पर नॉमिनी को यह फंड समय से उपलब्ध हो सके। जब तक आप नॉमिनेशन फाइल नहीं करते हैं तब तक आप रिटायरमेंट की पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे अपडेट करें नॉमिनी और किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत।

  • EPFO वेबसाइट पर जाकर ‘सर्विसेज’ सेक्शन में ‘फॉर इंप्लॉइज’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीसीपी) पर क्लिक करें।
  • अब यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • ‘मैनेज’ टैब में ‘ई-नॉमिनेशन’ सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर ‘प्रोवाइड डिटेल्स’ टैब आएगा, ‘सेव’ पर क्लिक करें।
  • फैमिली डिक्लेरेशन अपडेट करने के लिए ‘यस’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘एड फैमिली डिटेल्स’ पर क्लिक करें। एक से ज्यादा नॉमिनी भी ऐड किए जा सकते हैं।
  • किस नॉमिनी के हिस्से में कितना अमाउंट आएगा, इसकी घोषणा के लिए ‘नॉमिनेशन डिटेल्स’ पर क्लिक करें। डिटेल्स डालने के बाद ‘सेव ईपीएफ नॉमिनेशन’ पर क्लिक करें।
  • ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘ई-साइन’ पर क्लिक करें। ओटीपी आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
  • ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *