फाल्गुनी नायर बोलीं- वन स्टॉप फैशन डेस्टिनेशन बना नायका
ब्यूटी स्टार्टअप नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर सोमवार को अपने गृहनगर हलवद पहुंचीं। यहां उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। इसमें उन्होंने नायका की शुरुआत से लेकर आगे के विजन पर बात की। उन्होंने बताया कि नायका फैशन ने किड्सवियर और मेन्सवियर जैसी नई कैटेगरी में एंट्री की है। इस सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ दिख रही है।
फाल्गुनी को नायका के IPO में शानदार कामयाबी मिली थी। IPO के बाद वह भारत की 7वीं महिला अरबपति बन चुकी हैं। फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में भी शामिल किया है।
फाल्गुनी: मैंने अपने पिता को कम उम्र से ही एक छोटी बेयरिंग कंपनी चलाते देखा था। यही वजह है कि मेरे मन में बचपन से ही बिजनेस करने का ख्याल था। मेरी स्कूली पढ़ाई न्यू ऐरा स्कूल से हुई। ग्रेजुएशन की डिग्री सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ली। बाद में मैंने IIM-अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया। IIM में ही पति संजय नायर से मेरा परिचय हुआ। अभी संजय नामचीन इन्वेस्टमेंट बैंकर और नायका के प्रमोटर भी हैं।