छत्तीसगढ़फीचर्ड

17 साल की साली ने मां के साथ मिलकर सड़क पर मार डाला

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार देर रात एक निगरानी शुदा बदमाश की हत्या कर दी गई। उसका शव सड़क पर मंगलवार सुबह पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि 17 साल की साली ने अपनी मां के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला। बदमाश अपनी साली पर बुरी नजर रखता था। देर रात घर में घुसकर उससे जबरदस्ती कर रहा था। पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, खरमोरा के अटल आवास निवासी अमित सोनी उर्फ किडनी (28) का शव मंगलवार सुबह वहीं सड़क पर पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची तो अमित के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी बुलाया। डॉग ‘बाघा’ आसपास घूमा और फिर सीधा अमित की सास के घर में घुस गया। वहां उसकी 17 साल की साली पर कूद पड़ा। इस पर पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो हत्या का मामला खुल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *