करीना-अमृता के बाद अब महीप कपूर और सीमा खान भी कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के बाद एक्टर संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान भी कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महीप कपूर को हल्के लक्षण हैं। उन्हें कोल्ड और बुखार है, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही महीप कपूर ने उन सभी लोगों से अपना कोविड टेस्ट करवाने की अपील की है, जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने बताया कि करीना के घर को सील कर दिया गया है। BMC ने करीना-अमृता के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से RT-PCR टेस्ट कराने की अपील भी की। अब BMC के अधिकारी उन सभी लोगों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है, जो पिछले दिनों इनके साथ पार्टी में शामिल हुए थे, या फिर किसी भी तरह से संपर्क में आए थे। हालांकि, एक्ट्रेस BMC को पूरी जानकारी नहीं दे रही हैं। सोमवार को पहले करीना और अमृता के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी। इसके कुछ देर बाद ही करीना ने सोशल मीडिया स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर अपने संक्रमित होने की बात की पुष्टि की थी।