बाल-गले और सिर पर हाइपोथायरायडिज्म के दिखते हैं ऐसे लक्षण
ऐसा कहा जाता है कि बीमारी घोड़े की रफ्तार से आती है और जाती कछुए की रफ्तार से है। ऐसे में अगर किसी भी बीमारी के शुरुआती लक्षणों की जानकारी हो तो खुद को जल्द से जल्द ठीक करने की कवायद शुरू की जा सकती है। ऐसी ही एक हार्मोनल समस्या है थायराइड।
आमतौर पर थायराइड के कुछ ऐसे लक्षण हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता है, जैसे वजन बढ़ना, थकान, कब्ज आदि। लेकिन अंडरएक्टिव थायरॉयड के कुछ ऐसे लक्षण भी हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है। वहीं इस हार्मोनल समस्या के लक्षण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अलग भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे कौन से लक्षण हैं जो हाइपोथायरायडिज्म की शुरुआत में आपको देखने को मिल सकते हैं।
आपको बता दें थायराइड हमारे गले के निचले स्तर पर मौजूद एक तितली के जैसी दिखने वाली ग्रंथि होती है। इस ग्रंथि का काम तीन तरह के हार्मोन प्रोड्यूस करना होता है, जो रक्तचाप, रक्त का तापमान और हार्ट रेट के रूप में मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने का काम करती हैं।