PM मोदी की शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंचे कांग्रेसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप बताने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को जवाब दिया। इसके बाद कांग्रेस नेताओं के एक दल ने आज दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर में जाकर प्रधानमंत्री के बयान पर आपत्ती जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि पीएम मोदी ने 7 अप्रैल को राजस्थान के अजमेर (पुष्कर) में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताया था।
झूठ का पुलिंदा है कांग्रेस का घोषणा पत्रपीएम मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था, ‘मुस्लिम लीग की छाप वाले इस घोषणापत्र में जो कुछ बचा था उस पर वामपंथी हावी हो गए हैं। आज कांग्रेस के पास न तो सिद्धांत हैं और न ही नीतियां। ऐसे लगता है कि जैसे कांग्रेस ने सब कुछ ठेके पर दे दिया है और पूरी पार्टी को आउटसोर्स कर दिया है।’