CDS बिपिन रावत का चॉपर धुंध में बहुत नीचे उड़ रहा था, टूरिस्ट ने रिकॉर्ड किया
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे का एक नया वीडियो गुरुवार को सामने आया, जिसे क्रैश से ठीक पहले का बताया जा रहा है। इसे नीलगिरी के जंगलों में एक टूरिस्ट ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया। इसमें दिख रहा है कि चॉपर धुंध के बीच बहुत नीचे उड़ रहा है। वीडियो कुछ सेकेंड का है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके कुछ ही सेकेंड्स के बाद ही चॉपर पेड़ों से जा टकराया। इस हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है।
इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, तमिलनाडु के कुन्नूर इलाके में रावत के हेलिकॉप्टर का बुधवार दोपहर 12.08 बजे एटीसी से संपर्क टूट गया था। स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे तो वहां पर हेलिकॉप्टर में आग लगी देखी। टीमें भी पहुंचीं और लोगों को बाहर निकाला गया। हेलिकॉप्टर में सवार 13 लोगों की मौत हो गई। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनकी जान बचाने की कोशिश की जा रही है।
हेलिकॉप्टर तेजी से पेड़ों पर गिरा
इससे पहले कुछ चश्मदीद भी सामने आए थे। इनके मुताबिक हेलिकॉप्टर तेजी से पेड़ों पर गिरा। इसके बाद उसमें आग लग गई। एक और चश्मदीद का कहना था कि उसने जलते हुए लोगों को गिरते देखा।